CG Vyapam Patwari Syllabus | छ. ग. व्यापम पटवारी परीक्षा का Syllabus Download करे Hindi में

CG Vyapam Patwari Syllabus – दोस्तों आज की लेख में हम आपको CG Vyapam Patwari Syllabus का पूरी जानकारी Hindi में देंगे और इसका PDF Download करने का Link भी Provid  करेंगे | CG Vyapam ने पटवारी रिक्तियों की भर्ती के लिए Notification 2021 प्रकाशित की है।

CG Vyapam Patwari Syllabus
CG Vyapam Patwari Syllabus

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने का सपना देख रहे है वे लोग CG Vyapam Patwari Exam के सभी Eligibility Criteria और Exam Pattern की पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े और आप यदि पटवारी परीक्षा के सभी Eligibility criteria पूरा कर चुके हैं तो आप इस Exam के लिए Online आवेदन कर सकते हैं। CG Vyapam Patwari Exam के सभी Eligibility criteria और Latest Notification की जानकारी पढने के लिए Click here…

तो चलिए दोस्तों CG Vyapam Patwari Syllabus के बारे में पूरी जानकारी लेते है और इसका PDF भी Download करते है –

दोस्तों CG Vyapam Patwari Syllabus को विभाग ने 3 भागों में बता गया है | इनमे कंप्यूटर सम्बंधित सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य मानसिक योग्यता, करेंट अफेयर, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी  संबधित पूछा जायेगा |

For Sarkari Jobs – cracksarkarinaukri.com

CG Vyapam Patwari Exam Pattern 2021 –

  • Duration: 120 Minutes
  • Negative Mark: 0.25
S.No. Subject No. of Question Marks
1. General Knowledge 40 40
2. Reasoning 35 35
3. Numerical Ability 40 40
4. English 35 35
Total 150 150

CG Vyapam Patwari Syllabus in Hindi –

CG Vyapam Patwari Syllabus के महत्वपूर्ण भाग इस प्रकार है –

  • भाग अ
  • भाग ब
  • भाग ग

हम एक-एक  भाग के बारे में चर्चा करेंगे |

भाग अ – CG Patwari Syllabus

Computer –

  • कंप्यूटर का उपयोग
  • कंप्यूटर के प्रमुख भाग
  • प्रिंटर के प्रकार
  • ऑपरेटिंग सिस्टरम के नाम – M.S. DOS तथा अन्य
  • माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत M.S. Word, M.S. Power Point, M.S. Exel से सम्बंधित प्रश्न
  • इंटरनेट का उपयोग – Email, Document Searching, Web Searching
  • एंटीवायरस के प्रकार
  • मल्टी मीडिया का उपयोग
  • CD/DVD से सम्बंधित जानकारी
  • सर्च इंजन से सम्बंधित जानकारी

भाग ब – CG Patwari Syllabus

Hindi –

  • स्वर , व्यंजन , वर्तनी
  • लिंग, वचन , काल
  • सज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , कारक
  • समास
  • संधि
  • रस , अलंकार , दोहा , छंद , एवं सोरठा
  • व्याकरणिक अशुद्धियाँ
  • उपसर्ग , प्रत्यय
  • शब्द प्रकार
  • पर्यावाची , विलोम शब्द
  • मुहावरे

English –

  • Numbers, Article, Genders
  • Pronoun, Adjective, Verb, Adverb
  • Use Of Sub Important Conjunctions
  • Preposition
  • Active/Passive Voice
  • Direct/indirect Narration
  • Synonyms/antonyms
  • One Word Substitution
  • Spellings
  • Proverb, Idioms, and Phrases.

Mathematics –

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित सवाल
  • संख्याओं का वर्ग / घन / गुणनखंड / वर्गमूल / घनमूल तथा घातांक नियम
  • महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक
  • भिन्न संख्या
  • औसत , चाल , समय तथा दुरी से संबंधित प्रश्न
  • बीजगणित
  • रेखिक / युगपत समीकरण
  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशत , क्रयमूल्य / विक्रयमूल्य , लाभ / हानि से संबंधित प्रश्न
  • साधारण ब्याज / चक्रवर्ती ब्याज
  • रेखा तथा कोण
  • त्रिभुज ,चतुर्भुज , तथा वृत्त
  • गोला , बेलन , शंकु , घन , घनाभ

भाग ग – CG Patwari Syllabus

1. सामान्य मानसिक योग्यता –

तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता, विषमता को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अक, गणितीय संक्रियाएँ चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।

2. सामान्य ज्ञान –

  • भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान – मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवंअधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा
  • भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम ।
  • भूगोल – छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल भारत एवं विश्व का भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंथवारीय योजनाएं कृषि ग्रामीण विकास औद्योगिक विकासभारतीय अर्थव्यवस्था बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ बोर्ड का कक्षा 10वी कक्षा के पाठ्यक्रम स्तर तक।
  • सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ-बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर सक भौतिकी रसायन शास्त्र जीव एवं वंस्पत्ति विज्ञान से सम्बंधित मुलभुत जानकरी
  • समसामयिक घटलोकग खेलकुट देश विदेश
  • छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार-सम्मान, परम्परायें लोकगीत-संगीत. महत्वपूर्ण व्यक्तिव एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्पूर्ण विषय ।
Click here for Download CG Vyapam Patwari Syllabus in PDF –

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share अवश्य करें ! क्रपया Comment के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

Note : प्रतिदिन का Current Affairs का अपडेट पाने के लिए विजिट करते रहें www.cracksarkariexam.com हम रोजाना का Current Affairs अपडेट करते रहेंगे | अगर आप सभी विद्यार्थियों को अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें Comment करके पूछ सकते हैं | या फिर अपना सजेशन दे सकते हैं |

Note: To Get Book PDF, Handwritten Notes, Study Materials, And More updates, keep visiting www.cracksarkariexam.com. We will keep updating daily current affairs.

Leave a Comment