CG Vyapam Mandi Nirikshak Syllabus 2021 | CG Vyapam Mandi Inspector (SI) Syllabus & Exam Pattern

CG Vyapam Mandi Nirikshak Syllabus 2021 | CG Vyapam Mandi Inspector (SI) Syllabus & Exam Pattern, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ मंडी समिति भर्ती 2021 से संबंधित Educational Qualification, Selection Process, Eligibility Criteria, Syllabus & Exam Pattern और Departmental Advertisement से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं –

CG Vyapam Market Sub Inspector Notification 2021 Details

  • Number of Posts – कुल 168 रिक्तियां
  • Name of Post – मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक

छत्तीसगढ़ मंडी समिति  रिक्ति विवरण – 

Educational qualification –

  • स्नातक / Graduate

Age Range –

  • उम्र कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।

Application fee  –

  • SC – 200/-
  • ST – 200/-
  • PH – 200/-
  • EX-Serviceman – 200/-
  • OBC – 350/-
  • EWS – 350/-
  • UR – 350/-

Salary –

  • 28700 – 91300/- तक

Note: To Get Book PDF, Handwritten Notes, Study Materials, And More updates, keep visiting www.cracksarkariexam.com. We will keep updating current daily affairs.

CG Vyapam Mandi Nirikshak Inspector Syllabus

Mathematics –
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र  (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ  (Height & distances)
  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logarithms)
  • इत्यादि
Computer Knowledge –
  • कंप्यूटर का हिस्सा (Part of Computer)
  • कम्प्यूटर का मूल आधार (The Basic Fundamental of Computer)
  • वेबसाइट और सॉफ्टवेयर (Website And Software)
  • कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer)
  • कंप्यूटर ईमेल (Computer Email)
  • बुनियादी इंटरनेट ज्ञान (Basic Internet Knowledge)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware)
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  • इत्यादि
English –
  • अनदेखी मार्ग (Unseen Route)
  • वाक्य की बनावट (Sentence Design)
  • शब्दावली (Glossary)
  • वाक्यांश (The phrase)
  • एक शब्द मे उत्तर (One word answer)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms Word)
  • गलतियों का सुधार (Correction of Mistakes)
  • खाली जगह भरे (Fill in the Blank)
  • व्याकरण (Grammer)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • इत्यादि
Hindi –
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • बहुवचन
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • विलोमार्थी शब्द
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • संधि विच्छेद
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • इत्यादि
General Knowledge –
  • नवीनतम भारत भूगोल (Latest India Geography)
  • छत्तीसगढ़ राजनीतिक और अर्थव्यवस्था (Chhattisgarh Political and economy)
  • भारतीय राजव्यवस्था और शासन (Indian Polity and Governance)
  • नवीनतम विज्ञान और प्रौद्योगिकी(Latest Science and Technology)
  • नवीनतम करंट अफेयर्स (Latest Current Affairs)
  • छत्तीसगढ़ और भारतीय देश में नवीनतम सामान्य ज्ञान (Latest General Knowledge in Chhattisgarh and Indian Country)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर नवीनतम अपडेट (Latest update on Indian Economy)
  • नवीनतम आविष्कार और खोजें (Latest Inventions and Discoveries)
  • छत्तीसगढ़ भूगोल (Chhattisgarh Geography)
  • नवीनतम भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय इतिहास (Latest Indian and International History)
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास (Chhattisgarh History)
  • इत्यादि
Agriculture –
  • कृषिविज्ञान (Agronomy)
  • एन्टोमोलोजी के मूलभूत (Fundamental of Entomology)
  • बागवानी (Horticulture)
  • पादप जैव रसायन (Plant Biochemistry)
  • मृदा विज्ञान (Soil Science)
  • कृषि विस्तार (Agricultural Extension)
  • व्यावहारिक गणित (Applied Mathematics)
  • कृषि विस्तार का आयाम (The dimension of Agricultural Extensions)
  • जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग (Genetics and Plant Breeding)
  • प्लांट पैथोलॉजी (Plant Pathology)
  • कीटविज्ञान (Entomology)
  • भारतीय कृषि का भविष्य (Future of Indian Agriculture)
  • फसल कीट और उनके प्रबंधन (Crop Pests and Their management)
  • कृषि अभियांत्रिकी (Agriculture Engineering)
  • खाद्य प्रौद्योगिकी (Food Technology)
  • इत्यादि
Click Here To Download Syllabus PDF… 

 

CG Vyapam MSI  परीक्षा के लिए Online आवेदन कैसे करें?

  • CG Vyapam की Official Website पर जाएं
  • विज्ञापन खोजें और उस पर Click करें
  • अधिसूचना को ध्यान से पढ़े और दिए गये Eligibility Criteria के तहत आवेदन करे ।
  • Form को सही से भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंतिम तिथि से पहले जमा करें

Important Dates – 

  • परीक्षा की तिथि – 29.04.2021
  • Online Form भरने की प्रारंभिक तिथि – 18.03.2021
  • Online Form भरने की अंतिम तिथि – 04.04.2021
  • व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 19.04.2021
Important Links –

Chhattisgarh MSI Vyapam Bharti 2021 FAQ

1. छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
Ans –छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार दोनो ही पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।
 
2. Chhattisgarh Vyapam Bharti 2021 की संपूर्ण Selection Proccess क्या होगी ?
Ans – Selection Procces नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का Selection किया जा सकेगा।
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Free Jobs Update Alerts Click Here

3. छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती Exam Date क्या है ?
Ans – इस भर्ती के लिए 29 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश के आठ जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 मिनट तक आयोजित की जाएगी।

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share अवश्य करें ! क्रपया Comment के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

Note : प्रतिदिन का Current Affairs का अपडेट पाने के लिए विजिट करते रहें cracksarkariexam.com हम रोजाना का Current Affairs अपडेट करते रहेंगे | अगर आप सभी विद्यार्थियों को अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें Comment करके पूछ सकते हैं | या फिर अपना सजेशन दे सकते हैं |

Leave a Comment